पटना: पटना हाईकोर्टने बगैर नोटिस या आदेश के ही सरकारी प्रतिवादियों द्वारा जवाबी हलफनामा (Counter Affidavit Filed In Patna High Court) दायर करने के मामले में इन अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव और बिहार सरकार को सूचित करने को कहा है. मीना कुमारी की याचिका पर जस्टिस पी बी बजन्थरी (Justice P B Bajanthri) ने कोविड-19 की वजह से ऑनलाइन सुनवाई की थी.
ये भी पढ़ें-प्राथमिक स्कूलों में हेडमास्टर की भर्ती मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई 21 अप्रैल तक टली
बता दें कि, कोर्ट का कहना था कि इस तरह का मामला कई मुकदमों में देखा जा रहा है कि, सरकारी प्रतिवादियों द्वारा बगैर नोटिस के ही जवाबी हलफनामा दाखिल कर दिया जा रहा है. विभाग के अधिकारी बगैर कोर्ट के नोटिस के ही आखिर कैसे इस प्रकार की याचिका के दायर होने के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हैं. दूसरी ओर कोर्ट का यह भी कहना है कि कुछ मामलों में जवाब दायर करने हेतु कोर्ट के विशेष आदेश के बावजूद आधिकारिक प्रतिवादी समय पर जवाब दायर नहीं करते हैं.