पटना: पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने बिहार सरकार को प्रदेश में लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति (Lab Technician Recruitment) प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने का आदेश दिया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की डिवीजन बेंच (Chief Justice Sanjay Karol) ने इस मामले पर सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह आदेश पारित किया है.
ये भी पढ़ें: राज्य में एनएच निर्माण और विकास के मामलों को लेकर पटना हाईकोर्ट ने की सुनवाई
21 जून 2015 को प्रकाशित किये गए विज्ञापन के मामले में इस आदेश को कोर्ट ने पारित किया है. विज्ञापन बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा निकाला गया था. कुल 1772 पद रिक्त पड़े थे, लेकिन अब तक बहाली नहीं हुई थी. कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए भी कहा है.
ये भी पढ़ें: साइबर क्राइम पर हाईकोर्ट सख्त.. गूगल, फेसबुक, WhatsApp को दी 2 हफ्ते की मोहलत