बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना हाईकोर्ट के कई जज और कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव, मंगलवार से वर्चुअल सुनवाई - etv bharat bihar

सोमवार को पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL in Patna High Court) पर सुनवाई के दौरान जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा कीखंडपीठ ने मौखिक रूप से कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पटना हाईकोर्ट के कुछ जज और कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंगलवार से कोर्ट की सुनवाई वर्चुअल माध्यम से होगी.

Patna High Court
Patna High Court

By

Published : Jan 3, 2022, 10:33 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 10:40 PM IST

पटना:कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थिति को लेकर पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (Chief Justice of Patna High Court) संजय करोल और जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा की खंडपीठ ने सोमवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई की.

ये भी पढ़ें: चर्चित मैगजीन के कवर पर तेजस्वी की तस्वीर, JDU का तंज- वंशवादी राजनीति में मिली उपलब्धि

शिवानी कौशिक की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona new variant Omicron) के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों और स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में रिपोर्ट देने का आदेश दिया.

बता दें कि इससे पहले भी हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सभी सुविधाओं और उनके व्यवस्था से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था. इस आदेश में विशेष तौर पर ऑक्सीजन के उत्पादन और भंडारण से संबंधित रिपोर्ट की मांगी गई थी.

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने मौखिक रूप से कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हाईकोर्ट के कुछ जज और कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंगलवार से कोर्ट की सुनवाई वर्चुअल माध्यम से होगी.

उन्होंने यह भी कहा कि वकीलों का जीवन भी बहुमूल्य है, इसलिए इन बातों को भी ध्यान में रखना होगा. कोर्ट ने पूर्व में भी सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से कहा था कि कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना अभी गया नहीं है. अगली सुनवाई आगामी 5 जनवरी, 2022 को होगी.

ये भी पढ़ें: BJP के संयुक्त कार्य समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दिए टास्क- 'UP के लिए हो जाएं तैयार'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 3, 2022, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details