पटना:कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थिति को लेकर पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (Chief Justice of Patna High Court) संजय करोल और जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा की खंडपीठ ने सोमवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई की.
ये भी पढ़ें: चर्चित मैगजीन के कवर पर तेजस्वी की तस्वीर, JDU का तंज- वंशवादी राजनीति में मिली उपलब्धि
शिवानी कौशिक की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona new variant Omicron) के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों और स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में रिपोर्ट देने का आदेश दिया.
बता दें कि इससे पहले भी हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सभी सुविधाओं और उनके व्यवस्था से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था. इस आदेश में विशेष तौर पर ऑक्सीजन के उत्पादन और भंडारण से संबंधित रिपोर्ट की मांगी गई थी.