बिहार

bihar

ETV Bharat / state

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में बहाली का रास्ता साफ, पटना हाईकोर्ट ने हटाई रोक

बिहार के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया से रोक हटा ली गई है. पटना हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा कि सरकार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को बहाल कर सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 28, 2022, 10:30 PM IST

पटना: हाईकोर्ट (Patna High Court) ने एक अहम फैसले में बिहार के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया से रोक हटा ली है. जस्टिस ए अमानुल्लाह की खंडपीठ ने राज्य सरकार की अपील याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि सरकार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को जारी रख सकती है, लेकिन इनकी बहाली अपील याचिका के निर्णय पर निर्भर करेगी.


ये भी पढ़ें- TET शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा विभाग के खिलाफ काला दिवस मनाकर उग्र आंदोलन का किया शंखनाद

गौरतलब है कि 15 सितम्बर 2022 को एक अन्य खंडपीठ ने इन शिक्षकों के बहाली पर रोक लगा दिया था. राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता प्रियदर्शी मातृ शरण ने बहस किया. ये मामला हाई स्कूलों शिक्षक नियोजन के छठे चरण से जुड़ा है. इसी वर्ष 09 फरवरी को पटना हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने प्रीति, प्रिया एवं अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फ़ैसला सुनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details