पटनाः सरकारी वकीलों के फीस बढ़ोतरी मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पटना हाईकोर्ट के वकीलों की एक अहम बैठक 29 दिसंबर को साढ़े चार बजे शाम को (Patna High Court lawyers will meet with CM Nitish Kumar) होगी. इस बात की जानकारी सरकारी वकीलो के फीस बढ़ोतरी को लेकर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर करने वाले वकील एसएस सुंदरम ने दी है.
ये भी पढ़ें-अदालती आदेश का उल्लंघन करने पर HC सख्त, तत्कालीन आईजी कारा को नोटिस जारी करने का आदेश
राज्य सरकार के कई न्यायिक अधिकारी भी रहेंगे मौजूदः उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक में हाईकोर्ट के अपर महाधिवक्ता पीके वर्मा तथा खुर्शीद आलम के साथ-साथ पूर्व महाधिवक्ता पीके शाही एवं अधिवक्ता एसएस सुंदरम को बुलाया गया है. गौरतलब है कि सरकारी वकीलों की फीस की राशि काफी कम होने के लेकर हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की गई है.
चीफ जस्टिस की खंडपीठ में हुई थी सुनवाईःइस याचिका पर पिछले दिनों चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को फीस बढ़ोतरी (Increase in fees of government lawyers) के मामले पर विचार करने का आदेश दिया था.