बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेयर-डिप्टी मेयर के प्रत्यक्ष चुनाव के फैसले पर पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता को आपत्ति, बताया संवैधानिक भावनाओं के साथ खिलवाड़

पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने मेयर और डिप्टी मेयर का प्रत्यक्ष चुनाव (Election of Mayor and Deputy Mayor) कराने के बिहार सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह का अध्यादेश लाना सुप्रीम कोर्ट समेत अन्य न्यायालयों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के विरुद्ध है.

मेयर और डिप्टी मेयर का प्रत्यक्ष चुनाव
मेयर और डिप्टी मेयर का प्रत्यक्ष चुनाव

By

Published : Jan 15, 2022, 10:30 PM IST

पटना: बिहार सरकार ने नए वर्ष में बिहार नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश, 2022 जारी कर बिहार नगरपालिका से जुड़े जनप्रतिनिधियों के अधिकारों को छीनकर मेयर और डिप्टी मेयर के प्रत्यक्ष चुनाव (Election of Mayor and Deputy Mayor) की व्यवस्था करवा दी है. इस मामले पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि इस नए अध्यादेश से शहरी स्वायत्त शासन के शक्तियों के विकेंद्रीकरण की जगह केंद्रीयकरण करके मनमाने तरीके से कार्य करने के लिए रास्ता साफ कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में अपराध की घटनाओं पर पटना हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार को जवाब देने का निर्देश

अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि संशोधन के जरिये अब शहरी निकायों के चुनाव (Urban Body Elections) के तहत मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव वार्ड पार्षदों द्वारा किए जाने के प्रावधान को खत्म कर प्रत्यक्ष मतदाताओं द्वारा चुनाव कराने की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट समेत अन्य न्यायालयों ने अध्यादेश द्वारा कानून बनाए जाने की प्रक्रिया की घोर भर्त्सना की है. इतना ही नहीं, हाल ही में चल रहे बिहार विधान मंडल के सत्र के समय इसे नहीं लाया गया, जो संवैधानिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है.

ये भी पढ़ें- पटना HC ने LNMU के 85 हजार छात्रों को दी बड़ी राहत, स्नातक-पीजी के पेंडिंग रिजल्ट का जल्द होगा प्रकाशन

योगेश चंद्र वर्मा ने कहा कि किसी भी कानून निर्माण की प्रक्रिया के लिए यह आवश्यक होता है कि उसके सामाजिक और राजनैतिक प्रभाव के साथ-साथ संवैधानिक वैधता पर गहन विचार किया जाए. प्रभावित व्यक्तियों से भी विचार-विमर्श किया जाना चाहिए. इसके अलावे बिहार विधान मंडल के समक्ष विस्तृत चर्चा करवाकर कानून का रूप दिया जाना चाहिए. इस प्रक्रिया की उपेक्षा करके इस तरह का अध्यादेश लाना सुप्रीम कोर्ट समेत अन्य न्यायालयों द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों के विरुद्ध है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details