पटना:पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील एसके मिश्रा (Senior Advocate SK Mishra Patna High Court) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटना पुलिस पर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. दरअसल ये मामला दानापुर का है. जहां के ऋषभ सिन्हा ने चाइल्ड होम्स बनाकर कई लोगों के साथ जमीन और फ्लैट देने के नाम पर धोखाधड़ी की है. उन्ही पीड़ितों में से हाईकोर्ट के अधिवक्ता एसके मिश्रा भी हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में कोर्ट ने कुर्की जब्ती के साथ-साथ गिरफ्तारी का भी आदेश दिया है लेकिन अभी तक आरोपी पर दानापुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़ें-पटना में 24 दिसंबर को होगा I-GLAM का ब्यूटी पीजेंट, स्लम के बच्चे भी रैंप पर दिखाएंगे जलवा
अधिवक्ता ने पुलिस पर लगाया आरोप:अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से ऋषभ सिन्हा और उनकी सहयोगी सुमिरन कुमारी लगातार प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट से कई बार उनके नाम का वारंट भी निकला है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. उन्होंने मांग की है कि ऋषभ सिन्हा और सुमिरन कुमारी की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और इस कांड में जो पुलिस पदाधिकारी उसका सहयोग कर रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई हो.