बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना हाईकोर्ट ने पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर राज्य सरकार से किया जवाब तलब - चकिया

पटना हाईकोर्ट ने अलग-अलग जनहित याचिकाओं पर सुनवाई की है. वहीं, पुलिस कस्टडी में युवकों की मौत पर सरकार को जवाबतलब किया है. जबकि भोजपुरी में बढ़ रही अश्लीलता और पैक्स मतदाता सूची पर भी सुनवाई की गई.

पटना हाई कोर्ट

By

Published : Aug 28, 2019, 11:57 AM IST

पटना: सीतामढ़ी के डुमरा थाने में दो युवकों की पुलिस हिरासत में हुई मौत पर पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. दोनों युवकों की मौत पर मनोवर अली और अन्य की तरफ से याचिका दायर की गई थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अश्विनी कुमार सिंह ने जांच एजेंसी सीबीआई को पार्टी बनाने का निर्देश दिया है.

पुलिस कस्टडी में हुई थी दोनों युवक की मौत
गौरतलब है कि तस्लीम अंसारी और गुफरान आलम को डुमरा पुलिस ने पूर्वी चंपारण के चकिया से गिरफ्तार किया था. दोनों की मौत पुलिस कस्टडी में 5 और 6 मार्च 2019 की मध्यरात्रि में हो गई थी. 7 मार्च 2019 को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई. इसमें आरोप लगाया था कि पुलिस की प्रताड़ना से दोनों की मौत हुई है. इस मामले में अगली सुनवाई 9 सितम्बर को होगी.

भोजपुरी में बढ़ रही अश्लीलता पर सुनवाई
वहीं, भोजपुरी गानों में बढ़ रही अश्लीलता और भोंडेपन पर भी पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. जस्टिस एस पांडेय की खंडपीठ ने अविनाश कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना के जिलाधिकारी और एसएसपी के समक्ष अपनी बात रखने का निर्देश दिया.

भोजपुरी की प्रतिष्ठा हो रही धूमिल
याचिका में कोर्ट को बताया गया कि यह भाषा बहुत ही पुरानी और प्रतिष्ठित है. इस भाषा को बोलने वाले विदेशों में भी निवास करते हैं. लेकिन भोजपुरी में बन रहे गानों का स्तर लगातार गिर रहा है. इसमें अश्लीलता और भोंडापन बढ़ रहा है. जिससे इस भाषा की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है.

पैक्स चुनाव के लिए नई मतदाता सूची
वहीं, हाईकोर्ट ने पैक्स चुनाव के लिए रजिस्ट्रार, सहयोग समितियां द्वारा बनाए गए स्वतः मतदाताओं की सूची को रद्द कर दिया. जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद ने नए सिरे से मतदाता सूची बनाने का निर्देश दिया है. मतदाता सूची में शामिल होने के लिए आवेदन का समय 3 सप्ताह तय किया गया है. इसके बाद, दो सप्ताह में संबंधित पैक्स आवेदन पर निर्णय लेने की प्रक्रिया पूरी करेगा. आवेदन की प्रक्रिया के बाद मतदाता सूची और पैक्स चुनाव के कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details