पटना:हाईकोर्ट (Patna High Court) ने राज्य में बहाल हो रहे अमीनो की नियुक्ति प्रक्रिया (Amin Recruitment Process) में मेधा सूची (Merit List) बनाने में धांधली की जांच करने का निर्देश दिया है. जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय की एकल पीठ ने आशीष प्रकाश व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अमीन नियुक्ति से जुड़े सभी दस्तावेज की जांच करने का जिम्मा केंद्रीय पुलिस चयन बोर्ड के अध्यक्ष के एस द्विवेदी को दिया है.
यह भी पढ़ें -Patna High Court ने बिहटा के ESIC अस्पताल में सुविधाओं को लेकर मांगा ब्योरा
अमीन नियुक्ति में जांच के निर्देश
हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य में विशेष सर्वेक्षण के लिए अमीनो की बहाली में बनाए जा रहे मेधा सूची गड़बड़ी की जा रही है. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया गया है कि वे अमीन बहाली से संबंधित सारे जरूरी कागजात जांच के लिए उपलब्ध कराए जाए. आम शिकायत हैं कि कम अंक वालो को बहाल किया जा रहा है, जबकि अधिक अंक वालों बहाल नहीं किया जा रहा है.