पटना: सबौर कृषि विश्वविद्यालय के गैर-जिम्मेदाराना रवैये से नाराज पटना हाईकोर्ट ने विश्वविद्यालय पर 10 हजार रुपये का जुर्मना लगाया है. जस्टिस ए. अमानुल्लाह ने अमन कुमार की याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की.
पटना हाईकोर्ट ने सबौर कृषि विश्वविद्यालय पर लगाया 10 हजार का जुर्मना - sabour agricultural university
पटना हाईकोर्ट में आज जस्टिस ए. अमानुल्लाह ने अमन कुमार की याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. जिसमें कोर्ट ने सबौर कृषि विश्वविद्यालय जुर्माना लगाया है.
patna
बता दें कि याचिकाकर्ता मई 2017 में सेवानिवृत्त हुए थे. उनकी बकाया धनराशि को सेवानिवृत्त होने के बाद भी नहीं दी गई थी. कोर्ट ने अर्थदंड की राशि राज्य सामाजिक कल्याण विभाग के जुवेनाइल जस्टिस फण्ड में जमा करने का निर्देश दिया है.
22 जुलाई को अगली सुनवाई
कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तिथि 22 जुलाई निर्धारित करते हुए ये हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि याचिकाकर्ता का बकाया धन राशि का भुगतान किया जाए.