पटना :बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) से निपटने की तैयारी को लेकर पटना हाईकोर्ट(Patna Highcourt) ने गुरुवार को सुनवाई की. इस दौरान राज्य सरकार को बताने को कहा कि कोरोना महामारी के संभावित तीसरे लहर को रोकने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है. शिवानी कौशिक व अन्य की याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल व न्यायमूर्ति एस कुमार की खंडपीठ ने गुरुवार को सुनवाई की.
ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने सरकार को दिया निर्देश, महिलाओं के साथ छेड़खानी रोकने के लिए करें कार्रवाई
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को यह भी बताने को कहा कि राज्य में कोरोना के टीके दिए जाने की क्या स्थिति है. इस दिशा में क्या प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही साथ यह भी बताने को कहा गया है कि अभी राज्य में कोरोना के कितने पॉजिटिव मरीज हैं. इन सभी मुद्दों पर राज्य सरकार को अगली सुनवाई में पूरा ब्यौरा पेश करने को कहा है.