पटना: राज्य में सेकेंडरी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का प्रश्नपत्र लीक होने के आधार पर उसे रद्द करने के लिए दायर याचिका पर पटना हाइकोर्ट ने सुनवाई की. नीरज कुमार की याचिका पर जस्टिस ए अमानुल्ला ने सुनवाई की. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कोर्ट में यह आश्वासन दिया गया कि 22 मई 2020 तक इस परीक्षा के परिणाम प्रकाशित नहीं किये जायेंगे.
STET पेपर लीक मामले में पटना हाइकोर्ट ने की सुनवाई, 22 मई तक नहीं जारी होगा रिजल्ट - टीइटी पेपर लीक पर पटना हाइकोर्ट की सुनवाई
टीइटी पेपर लीक मामले में पटना हाइकोर्ट ने सुनवाई की. इस मामले पर 22 मई को फिर सुनवाई की जाएगी.
28 जनवरी को हुई थी परिक्षा
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि ये परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 28 जनवरी 2020 को ली थी. लेकिन इस परीक्षा में अनियमितता बरते जाने के आधार पर परीक्षा को रद्द कर दुबारा परीक्षा के लिए याचिका पटना हाइकोर्ट में दायर की गई.
22 मई को होगी सुनवाई
इस मामले पर बोर्ड की ओर से अबतक कोई जवाब दायर नहीं किया गया है. साथ ही बोर्ड ने 30 अप्रैल 2020 को आंसर की भी जारी कर दिया. कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि यदि 22 मई को इस मामले की सुनवाई नहीं होगी, तो बगैर कोर्ट के अनुमति के परिणाम प्रकाशित नहीं किया जाएगा. इस मामले पर 22 मई को फिर सुनवाई की जाएगी.