बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तंदूर हट रेस्टोरेंट मामले में HC ने वित्त आयोग को लगाई फटकार, कहा.. 'किस अधिकार से रेस्टोरेंट तोड़ा गया' - Tandoor Hut Case of Patna

पटना में तंदूर हट मामले (Tandoor Hut Case of Patna ) में हाईकोर्ट ने राज्य वित्त आयोग को फटकार लगाई है. साथ ही एमडी को बताने को कहा है कि किस अधिकार से रेस्टोरेंट को तोड़ा गया.

तंदूर हट मामले में पटना हाईकोर्ट में सुनवाई
तंदूर हट मामले में पटना हाईकोर्ट में सुनवाई

By

Published : Dec 1, 2022, 1:30 PM IST

पटनाः बिहार के पटना हाई कोर्ट में पटना के फ्रेजर रोड स्थित तंदूर हट को अवैध रूप से खाली कराने व तोड़े जाने के मामले पर सुनवाई (Patna high court hearing on tandoor hut case ) हुई. जस्टिस ए अमानुल्लाह की खंडपीठ ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए बिहार राज्य वित्त आयोग के एमडी से बताने को कहा कि इस तरह की कार्रवाई किस अधिकार के तहत की गई. कोर्ट ने प्रशासन द्वारा इस तरह की कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की.

ये भी पढ़ेंः फ्रेजर रोड स्थित तंदूर हट खाली कराने के मामले में HC में सुनवाई, पटना डीएम-एसपी किये गये तलब

छुट्टी के दिन तंदूर हट को तोड़ा गयाः कोर्ट ने राज्य सरकार को इस सम्बन्ध में अपनी कार्ययोजना अगली सुनवाई में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए पटना के जिलाधिकारी और एसएसपी व बिहार स्टेट फाइनेंसियल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक को तलब किया था. वरीय अधिवक्ता एसडी संजय ने कोर्ट के समक्ष पक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि कानून के विरुद्ध जाकर अवैध ढंग से इस कार्य को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कोर्ट को बताया कि 4 सितम्बर,2022 को रविवार को छुट्टी के दिन प्रशासन ने तंदूर हट को तोड़ने की कार्रवाई की.

कानून के विरुद्ध जाकर तोड़ा गया रेस्टोरेंटः अधिवक्ता ने कहा कि पटना के जिलाधिकारी व बिहार स्टेट फाइनेंसियल कॉर्पोरेशन द्वारा किसी कानून का पालन नहीं किया गया. उन्होंने कोर्ट को बताया कि कॉर्पोरेशन को सिविल कोर्ट के समक्ष रेस्टोरेंट को खाली करवाने के लिए जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री सेक्रेटरी के इशारे पर प्रबंध निदेशक द्वारा पटना के जिलाधिकारी को रेस्टोरेंट को खाली करवाने के लिए पुलिस बल उपलब्ध करवाया गया था.

सात दिसंबर को होगी अगली कार्रवाईः वरीय अधिवक्ता का कहना था कि न सिर्फ रेस्टोरेंट को खाली करवाया गया, बल्कि रेस्टोरेंट को भी तोड़ दिया गया. राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता शिव शंकर प्रसाद व उनके सहायक अधिवक्ता संजय कुमार कोर्ट के समक्ष सरकार का पक्ष रखा. इस मामले पर अगली सुनवाई आगामी 7 दिसंबर,2022 को की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details