बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सैनिटरी इंस्पेक्टर बहाली मामले में सुनवाई, पटना हाईकोर्ट ने BSSC से मांगा जवाब - Justice P B Bajanthary

सैनिटरी इंस्पेक्टर की नियुक्ति मामले में दायर याचिका (Sanitary Inspector Recruitment Petition) पर पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व स्टाफ सेलेक्शन कमीशन से जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है. जस्टिस पी बी बजन्थरी ने याचिका पर सुनवाई की. पढ़ें पूरी खबर..

sanitary inspector reinstatement petition
Patna High Court

By

Published : Dec 20, 2021, 5:32 PM IST

पटना:राज्य में सैनिटरी इंस्पेक्टर के पद पर बहाली (Sanitary Inspector Recruitment) के लिए ली गई लिखित परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स तय करने के मामले में दायर याचिका पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने सुनवाई की. कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार व स्टाफ सेलेक्शन कमीशन को जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है. शेखर कुमार और अन्य द्वारा दायर याचिका पर जस्टिस पी बी बजन्थरी (Justice P B Bajanthary) ने सुनवाई की.

यह भी पढ़ें -26 दिसंबर को बिहार में SI और सार्जेंट भर्ती परीक्षा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

इन पदों पर बहाली के लिए ली गई लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाना है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता विजय कुमार सिंह का कहना था कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा लिया गया निर्णय बिहार सैनिटरी इंस्पेक्टर कैडर रूल्स, 2014 के प्रतिकूल है. इसलिए, याचिका में निर्णय को रद्द करने के लिए आदेश देने का अनुरोध किया गया है.

इतना ही नहीं, लिया गया निर्णय भूतपूर्व पर्सनल व एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट द्वारा 16 जुलाई, 2007 को लिए गए निर्णय के भी विपरीत है. याचिकाकर्ता ने लिखित परीक्षा के आधार लिखित परीक्षा में शामिल हुए पर सभी 385 अभ्यर्थियों के सूची को प्रकाशित करने हेतु आदेश देने का मांग भी की गई है.

चूंकि सैनिटरी इंस्पेक्टर के लिए विज्ञापन में निकाले गए वेकैंसी से 2.5 (ढाई) गुना से कम है. इसके लिये बिहार सैनिटरी इंस्पेक्टर कैडर रूल्स, 2014 के प्रावधानों के विरूद्ध है. इस मामले पर अगली सुनवाई चार सप्ताह होगी.

यह भी पढ़ें -हाईकोर्ट ने रद्द किया 1767 अमीनों की बहाली का विज्ञापन, तीन महीने में नए सिरे से प्रकाशित करने के निर्देश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details