पटना: राज्य के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों, विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों से सम्बंधित मामलों (Pending Cases of MP MLA in Bihar) पर पटना हाइकोर्ट में सुनवाई कल तक टल गई है. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ द्वारा इस मामले पर सुनवाई की जा रही है. पिछली सुनवाई में महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि अप्रैल 2022 में इन मामलों के निष्पादन का दर शून्य था. लेकिन, जब से कोर्ट ने इन मामलों की सुनवाई और निगरानी प्रारम्भ किया, जुलाई 2022 तक ऐसे 164 मामलों को निष्पादित किया जा चुका है. ये प्रगति काफी सकारात्मक है.
ये भी पढ़ें- MP-MLA के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों को निपटाने के लिए पटना HC ने मांगा हलफनामा