बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक छत के नीचे पांच स्कूल हो रहे संचालित, HC जनवरी में करेगा सुनवाई - ईटीवी भारत बिहार

एक छत के नीचे पांच स्कूल संचालित किए जाने के मामले को पटना हाईकोर्ट गंभीरता से लिया है. इस मामले में जनवरी 2024 में सुनवाई की जाएगी. कोर्ट ने विस्तृत ब्यौरा मांगा है. पढ़ें पूरी खबर.

Patna High Court Etv Bharat
Patna High Court Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 3:00 PM IST

पटना :पटना हाईकोर्ट एक ही छत के नीचे 5 स्कूल संचालित करने के मामले पर क्रिसमस के अवकाश बाद सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस केवी चंद्रन की खंडपीठ ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है और सुनवाई की जा रही है.

कोर्ट ने सरकार से मांगा था विस्तृत ब्यौरा : पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को हलफनामे पर की गई कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिया था. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट को बताया था कि राज्य सरकार इस मामले पर स्वयं संज्ञान ले कर कार्रवाई कर रही है.

350 बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़! : बता दें कि एक वेब पोर्टल पर छपी रिपोर्ट के आधार पर हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था. इस रिपोर्ट के अनुसार करबिगहिया क्षेत्र में 350 से अधिक छात्रों वाले पांच स्कूलों को एक ही भवन में संचालित किया जा रहा है. इसमें ये बताया गया था कि स्कूलों में शिक्षकों की कुल संख्या 23 है. स्कूल परिसर गंदे पानी से भरा हुआ है, जिससे डेंगू सहित अन्य बीमारियां फैल सकती हैं.

कौन-कौन से स्कूल हो रहे हैं संचालित :रिपोर्ट में कहा गया है कि एक समय में एक शिक्षक ब्लैकबोर्ड का उपयोग कर पाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बालक मध्य विद्यालय करबिगहिया, कन्या महाविद्यालय करबिगहिया, प्राथमिक विद्यालय चांदपुर बेला, प्राथमिक विद्यालय जयप्रकाश नगर और न्यू सिन्हा मॉडर्न मिडिल स्कूल पुरंदरपुर एक ही छत के नीचे चलाए जा रहे हैं. जिससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. रिपोर्ट दिखाए जाने के बाद कोर्ट ने संज्ञान लिया. इस मामले पर अगली सुनवाई जनवरी 2024 में की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-

सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं को लेकर HC सुनवाई, कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं लगाई गई सिटी स्कैन और एमआरआई मशीन

5 साल में भी अपहृत बच्चे को नहीं ढूंढ पाई पुलिस, पटना हाईकोर्ट ने शास्त्री नगर थानेदार सहित जांच अफसर को किया तलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details