बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna High Court : आनुवंशिक रोग डीएमडी के खर्चीले इलाज पर दायर PIL पर सुनवाई, सरकार ने कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत किया - ETV Bharat Bihar

पटना उच्च न्यायालय में डीएमडी के खर्चीले इलाज को लेकर दायर पीआईएल पर सुनवाई हुई. सरकार की तरफ से कार्रवाई रिपोर्ट का ब्योरा पेश किया गया. दो सप्ताह बाद इसपर फिर सुनवाई होगी. पढ़ें पूरी खबर...

Patna High Court Etv Bharat
Patna High Court Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 4:38 PM IST

पटना :राज्य में एक गंभीर आनुवंशिक रोग डीएमडी के खर्चीले इलाज और महंगी दवाई से सम्बन्धित जनहित याचिका पर पटना हाईकोर्टने सुनवाई की. चीफ जस्टिस केवी चंद्रन की खंडपीठ के समक्ष राजू यादव की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी.

ये भी पढ़ें - पशु अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सा सेवा मामले पर सुनवाई, HC ने याचिकाकर्ता को 20 हजार देने का निर्देश दिया

आनुवंशिक रोग डीएमडी के खर्चीले इलाज पर HC में सुनवाई :राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सूर्यदेव यादव ने कोर्ट को राज्य सरकार द्वारा इस बीमारी के इलाज और दवाई के उपलब्धता के सम्बन्ध कार्रवाई रिपोर्ट पेश की गयी. उन्होंने कोर्ट को बताया कि इस बीमारी के इलाज और दवाओं के उपलब्धता के लिए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में की जा रही कार्रवाईयों का ब्यौरा केंद्र सरकार को भेज दिया गया है.

'इलाज के लिए दवाएं काफी महंगी' : इस जनहित याचिका में ये बताया गया कि इस आनुवंशिक बीमारी से पीड़ितों के इलाज में काफी मुश्किलें होती हैं. कोर्ट को बताया गया कि इलाज में काफी पैसे खर्च होते हैं. साथ ही इस बीमारी के इलाज के लिए दवाएं काफी महंगी है.

भारत नहीं बल्कि अमेरिका में उपलब्ध है दवा : साथ ही याचिका में कहा गया है कि इस बीमारी की दवाएं भारत में उपलब्ध नहीं हैं. ये दवाएं अमेरिका में उपलब्ध हैं. इस कारण जहां इस गंभीर बीमारी की दवा भारत में नहीं मिलती और अमेरिका से मिलने वाली दवा काफी खर्चीला है. इसलिए इस गंभीर आनुवंशिक बीमारी का इलाज में बहुत सारी कठिनाइयां होती है. इस मामले पर अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details