पटना: राजधानी पटना के बुद्धा कालोनी स्थित तालाब को लेकर अधिग्रहित की गई भूमि के मामले पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए विस्तृत ब्यौरा तलब किया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने पटना के बुद्धा कॉलोनी में राजेन्द्र स्मारक के नाम से तालाब बनाने को लेकर अधिग्रहित भूमि पर किये गए अतिक्रमण पर सुनवाई (Court Hearing On Encroachment In Buddha Colony) की. याचिकाकर्ता सुभाष कुमार द्वारा ये जनहित याचिका दायर की गई है.
यह भी पढ़ें -पटना हाईकोर्ट ने दिया संविदा पर नियुक्त अमीनों को न्यूनतम वेतनमान देने का आदेश
'अधिकारी और अतिक्रमणकारियों की मिलीभगत': कोर्ट ने इससे जुड़े विभिन्न कोर्ट में लंबित मामलों का ब्यौरा भी तलब किया है. कोर्ट ने इस मामले में पटना के जिलाधिकारी द्वारा दायर हलफनामा पर असंतोष जाहिर किया. हाई कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे लगता है कि राज्य सरकार के अधिकारियों से अतिक्रमणकारियों के साथ मिलीभगत है और नहीं चाहती है कि अतिक्रमण हटे.