बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna High Court: नगर पंचायत और नगर परिषद में तब्दील हुए नगर निकायों के चुनाव को लेकर सुनवाई

Patna News: पटना हाईकोर्ट में पेंडिंग नगर निकायों का चुनाव को लेकर सुनवाई की गयी. कोर्ट के समक्ष आवास विभाग के प्रधान सचिव ने मामले पर जानकारी देते हुए जल्द चुनाव कराने की बात कही है. इस मामले पर अगली सुनवाई आगामी 4 अप्रैल को होगी.

पटना हाईकोर्ट में सुनवाई
पटना हाईकोर्ट में सुनवाई

By

Published : Jan 23, 2023, 10:26 PM IST

पटना: नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के समक्ष बताया कि ग्राम पंचायत से नगर पंचायत और नगर परिषद में तब्दील हुए नगर निकायों का चुनाव बहुत जल्द करा लिया जायेगा. इस मामले की सुनवाई जस्टिस अहसाउद्दीन अमानुल्लाह (Justice Ahsanuddin Amanullah) और जस्टिस अंशुमान की खंडपीठ ने की. मामले को लेकर रेखा देवी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

यह भी पढ़ें:आईजीआईसी का प्रभारी निदेशक मामले में सुनवाई, सरकार को हलफनामा देने का आदेश

15 नगर निकाय चुनाव होना शेष:राज्य के नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कोर्ट को बताया कि गत दिनों राज्य के 244 नगर निकायों का चुनाव करा लिया गया है. ग्राम पंचायत से नगर पंचायत और नगर परिषद में तब्दील हुये 15 नगर निकायों का चुनाव बहुत जल्द करा लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव कराने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता एसबी के मंगलम ने कोर्ट को बताया कि चुने गए प्रतिनिधियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:पटना हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से 7 साल बाद अपने बच्चे से मिलेगी मां

मामले में अगली सुनवाई 4 अप्रैल को:याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि चुने गये प्रतिनिधियों को काम नहीं करने देना संविधान तथा पंचायत कानून का उल्लंघन हैं. उनका यह भी कहना था कि चुने गए प्रतिनिधियों के बजाए अधिकारियों से काम लिया जा रहा है. कोर्ट ने इस बारे में विस्तृत सुनवाई अगली सुनवाई में करने का आदेश दिया है. मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 4 अप्रैल को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details