पटना: छात्रों की मांग पर डिजिटल डिग्री व सर्टिफिकेट (Certificates Of CUSB Students ) को जारी नहीं किये जाने के मामले पर पटना हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. कोर्ट ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (Central University Of South Bihar) के कुलसचिव (रजिस्ट्रार ) को तलब किया है. जस्टिस पी बी वैजनथ्री ने अभिषेक आनन्द व अन्य छात्रों की तरफ से दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए रजिस्ट्रार को अगले हफ्ते कोर्ट (Court summoned CUSB Registrar) में उपस्थित रहने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव की विधायकी के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका में हुई गवाही
याचिकाकर्ताओं में एक छात्र गौरव कुमार ने खुद मामले पर कोर्ट में अपना पक्ष रखा. गौरव ने कोर्ट को बताया कि पिछले एक साल से यूनिवर्सिटी कार्यालय ने याचिकाकर्ताओं के डिजिटल डिग्री व सर्टिफिकेट निर्गत करने के आवेदन को लटका रखा है.
यह भी पढ़ें- 4 साल से नहीं मिला वेतन.. डिप्टी CM के गार्ड ने पैरवी के लिए मांगे डेढ़ लाख, बदतमीजी भी की: शिक्षिका