पटना: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है. मामला पटना उच्च न्यायालय में लंबित है. पटना हाई कोर्ट में आज पंचायत चुनाव को लेकर सुनवाई हो सकती है. बता दें कि अब तक सात बार सुनवाई टल चुकी है.
इसे भी पढ़ें:5 अप्रैल से हाईकोर्ट पटना हाईकोर्ट को सामान्य रूप से कार्य करने को लेकर आपात बैठक
ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर बखेड़ा
बिहार में पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान अब तक नहीं हो पाया है. बिहार में पंचायत चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. जिस वजह से मामला पटना हाईकोर्ट में पहुंच गया.
ये भी पढ़ें:लड़कियों को छेड़खानी से बचाने के लिए पटना हाईकोर्ट में PIL दायर, जानिए क्या है पूरा मामला
15,000 ईवीएम की आपूर्ति के लिए ऑर्डर
स्टेट इलेक्शन कमीशन ईवीएम के बदले बैलट पेपर सीजी चुनाव कराने की तैयारी में है. बता दें कि स्टेट इलेक्शन कमीशन ने ईसीआईएल को 15,000 ईवीएम की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दे रखा है. आयोग का मानना है कि चुनाव जब भी हो तो डिटैचेबल मेमोरी कार्ड मॉड्यूल वाले मल्टी पोस्ट ईवीएम से ही हो.