पटना:पटना हाईकोर्ट नेहत्या के मुख्य आरोपी मनीष महतो को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ ने मनीष महतो की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया.
यह भी पढ़ें:आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार
आरोपी पर पूर्णिया जिले के मीरगंज थाना कांड संख्या 20/11 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में पूर्णिया व्यवहार अदालत ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए आरोपी मनीष महतो ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालयने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.
यह भी पढ़े: एक फरवरी से शुरू होगा इंटरमीडिएट EXAM , शामिल होंगे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी
बता दें कि, आरोपी मनीष महतो पर अपने बहन के प्रेमी के कत्ल का इल्जाम है. जिसके चलते निचली अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. लेकिन अब हाई कोर्ट से उसे राहत मिल गई है.