पटना:राज्य में जिस रफ्तार से कोरोना महामारी बढ़ रही है, उस पर पटना हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. जस्टिस सी.एस सिंह की खंडपीठ ने इन जनहित याचिकाओं को गंभीरता से लेते हुए फिलहाल प्रतिदिन सुनवाई करने का निर्णय लिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार की रिपोर्ट पर असंतोष जताया है.
यह भी पढ़ें-पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बन रहा 100 बेड का कोरोना अस्पताल
पटना हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि राज्य के अस्पतालों में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. कोर्ट ने कहा कि समाचारों में ऑक्सीजन की कम आपूर्ति की खबरें आ रही हैं. कोर्ट ने राज्य सरकार को ऑक्सीजन आपूर्ति, बेड और इलाज की व्यवस्था के संबंध में रिपोर्ट मांगा है.
यह भी पढ़ें-कोरोना को लेकर थोड़ी देर में CM नीतीश की अहम बैठक, ले सकते हैं कड़े फैसले
सख्त कार्रवाई करने का निर्देश
कोर्ट ने राज्य सरकार को ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम को राज्य में कोविड अस्पतालों का जायजा लेने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने केंद्र सरकार को बताने को कहा कि बिहार को ऑक्सीजन की आपूर्ति उसके कोटे के तहत क्यों नहीं हो रही है. इस मामले पर कल भी सुनवाई जारी रहेगी.