पटना:पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में फांसी की सजा पाए सजायफ्ता को राहत देते हुए उसकी फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है, साथ ही इसी मामले एक अन्य अभियुक्त को रिहा कर दिया है. जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह और जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद की खंडपीठ ने अरविंद कुमार और अभिषेक कुमार की अपील याचिका पर सुनवाई करते हुए स्वीकृति दे दी.
ये भी पढ़ें- पटना के राजीव नगर में 'ऑपरेशन बुलडोजर' पर HC ने जतायी गहरी नाराजगी, 14 जुलाई तक जारी रहेगी रोक
जानकारी के अनुसार 19 सितंबर 2018 को इन दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पीड़िता की मां ने आईपीसी की धारा 376, 376b, 120(B), 504, 506, 354(D) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 एवं 12 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि फुलवारीशरीफ स्थित एक स्कूल के प्रिंसिपल ने कक्षा पांच में पढ़ने वाली छात्रा के साथ यौन शोषण किया. साथ ही उसका वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल किया करते थे.