पटना: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कटिहार के दौरे से लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी. वह सोमवार को खुद ही एम्स पहुंचे थे और भर्ती हो गए थे. एम्स में उनका सैंपल लिया गया था. मंगलवार को सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
यह भी पढ़ें-बिहार: मंगलवार को मिले कोरोना के 1080 नए मरीज, 486 नए संक्रमितों के साथ टॉप पर पटना
एम्स के डीन डॉ उमेश भदानी और नोडल कोरोना ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि कर दी है. गौरतलब है कि चीफ जस्टिस के कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने की जानकारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है. अब हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना जांच करना होगा. चीफ जस्टिस कटिहार में कई कार्यक्रमों में भाग लेकर पटना लौटे हैं. उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.