पटना:बिहार बोर्ड के एक मामले को लेकर पटना हाईकोर्टमें सुनवाई की गई. दरअसल समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर राज्य सूचना आयोग की मुआवजा दिये जाने के आदेश को पटना हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. इस दौरान कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की. जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कोर्ट की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर ये आदेश दिया. पटना हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि जब तक आवेदक की तरफ से मुआवजा देने का अनुरोध नहीं किया जाता है, तब तक सूचना आयोग मुआवजा देने का आदेश नहीं दे सकता है.
Patna High Court: राज्य सूचना आयोग की मुआवजा दिये जाने के आदेश को पटना हाईकोर्ट ने किया रद्द - ETV BHARAT BIHAR
पटना हाईकोर्ट ने राज्य सूचना आयोग की मुआवजा दिये जाने के आदेश को रद्द कर दिया है. समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराने से जुड़ा मामला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कोर्ट की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर ये आदेश दिया गया है.
![Patna High Court: राज्य सूचना आयोग की मुआवजा दिये जाने के आदेश को पटना हाईकोर्ट ने किया रद्द Patna High Court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-08-2023/1200-675-19328933-thumbnail-16x9-patna-high-court.jpg)
Published : Aug 22, 2023, 3:47 PM IST
राज्य सूचना आयोग की मुआवजा दिये जाने का आदेश रद्द: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का पक्ष रखते हुए अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया गया कि 2017 में इंटर परीक्षा में फेल होने के बाद सूचना के अधिकार के तहत कॉपी की प्रति देने की मांग लोक सूचना अधिकारी से की गई, लेकिन मांगी गई सूचना नहीं दी गई. इसके विरुद्ध प्रथम अपील दायर की गई, फिर भी सूचना नहीं दी गई.
मुआवजा राशि बढ़ा कर 25 लाख रुपये करने की मांग:फिर राज्य सूचना आयोग में द्वितीय अपील दायर की गई. राज्य सूचना आयोग ने बोर्ड को सूचना नहीं देने का दोषी करार देते हुए उसे आवेदिका को पांच लाख रुपये बतौर मुआवजा देने का आदेश दिया. इसी आदेश की वैधता को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने हाई कोर्ट में चुनौती दी. वहीं आवेदिका की ओर से भी एक अर्जी दायर कर मुआवजा राशि बढ़ा कर 25 लाख रुपये करने की मांग की गयी थी.