पटना: बिहार की राजधानी पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि वर्तमान समय में पटना में 6 बच्चे कोरोना पॉजिटिव(Children Corona Positive In Patna) हैं, लेकिन यह चिंता की बात नहीं है. सिविल सर्जन ने कहा कि ऐसा नहीं है कि किसी एक स्कूल के बच्चे पॉजिटिव हो रहे हैं. कोरोना संक्रमित सभी बच्चे पटना के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं और कुछ बच्चे ऐसे हैं जिनके माता-पिता का जांच हुआ और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई फिर उनका जांच किया गया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. कुछ बच्चे ऐसे हैं जिन्हें फीवर हो रहा था और घाव भी परेशान किए हुए था, घाव के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर rt-pcr जांच रिपोर्ट मांगा और जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिल गई. सिविल सर्जन ने कहा कि बच्चों को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफः बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे अभिभावक, शिक्षा विभाग ने कहा- फिलहाल खुले रहेंगे शिक्षण संस्थान
इस वक्त स्वास्थ्य विभाग नेपाल से आए यात्रियों में कोरोना केस मिलने पर परेशान है. दरअसल, 6 दिसंबर को नेपाल से पटना पहुंची बस के यात्रियों की जब कोरोना जांच की गई तो उनमें तीन यात्री पॉजिटिव पाए गए थे. कन्फर्मेशन के लिए सभी का दोबारा rt-pcr जांच कराई गई. रिपोर्ट में दोबारा पॉजिटिव पाये गए. इनमें से एक यात्री की तबीयत बिगड़ने पर उसे पटना के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.