बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः सूर्य ग्रहण के दौरान नहीं हो सकेगा 'भगवान' का दर्शन, बंद रहेगा हनुमान मंदिर का पट - पटना महावीर मंदिर

पटना के महावीर मंदिर का कपाट सूर्य ग्रहण को देखते हुए बंद कर दिया गया है. हनुमान मंदिर का पट 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेगा.

patna_
patna_

By

Published : Jun 21, 2020, 10:36 AM IST

पटनाःआज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. जिसको देखते हुए तमाम धार्मिक संस्थाएं अपने-अपने धार्मिक नियमों को पालन करने में लगे हुए हैं. उसी कड़ी में पटना का ऐतिहासिक हनुमान मंदिर का भी पट आज सुबह 8 बजे पूजा समाप्ति के बाद बंद कर दिया गया. हनुमान मंदिर का पट 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेगा.

हनुमान मंदिर का बंद कपाट

साल का पहला सूर्य ग्रहण
आपको बताते चलें कि आज सूर्य ग्रहण है और नियमों का पालन करते हुए पटना के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे. वहीं, सभी लोगों से अपील की गई है कि सूर्य ग्रहण के समय में लोग मानस पूजा और ध्यान अवश्य करें, क्योंकि यह सूर्य ग्रहण कही लाभकारी तो कहीं न कहीं हानिकारक भी हो सकता है. जिसको देखते हुए मानव की रक्षा के लिए लोगों से अपील की गई है कि वह मानस पूजा और ध्यान करते रहे जिसका फल अच्छा रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट
हनुमान मंदिर का कपाट बंद
पटना महावीर मंदिर के सेक्रेटरी आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मानव जाति की रक्षा को हित में रखते हुए सूर्य ग्रहण के समय पूजा अर्चना का विधि विधान नहीं है. जिसको देखते हुए मंदिर का पट 8 बजे से लेकर 4 बजे तक बंद कर दिया गया है. इसके बाद फिर साफ-सफाई के बाद मंदिर का पट खोल दिया जाएगा और श्रद्धालुओं के दर्शन प्रारंभ कर दिए जाएंगे.
पूजा करते श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details