बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने सरकार पर उठाए सवाल - शहाबुद्दीन के मौत पर सरकार से सवाल

आम हो या खास कोरोना सबको अपनी चपेट में ले रहा है. इसी दौरान आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई है. जिस पर बिहार में सरकार के सहयोगी दल ही सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत पर हम ने सरकार पर उठाए सवाल
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत पर हम ने सरकार पर उठाए सवाल

By

Published : May 1, 2021, 2:31 PM IST

पटना: आरजेडी के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीनकी मौत कोरोना वायरस की वजह से हो गई है. ऐसे में इनकी मौत पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सवाल खड़ा कर रहा है. पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान का कहना है कि यदि शहाबुद्दीन का इलाज सही समय पर होता, तो आज उनकी मौत नहीं होती.

ये भी पढ़ें-लखीसराय: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत को RJD विधयाक ने पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया

'हम' ने सरकार पर उठाए सवाल
शहाबुद्दीन की मौत पर दानिश रिजवान ने सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन साहब की मौत के लिए सरकार ज़िम्मेदार है. अगर उनका ठीक से इलाज हुआ होता तो, उनकी जान बचाई जा सकती थी. उनके परिवार के साथ जुल्म हुआ है. मैं किसी के निधन को लेकर बिना पुष्टि के नहीं बोलता. जो लोग भी खंडन कर रहें हैं वो गलत हैं.: दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-आरजेडी के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन

10 दिनों से बीमार थे शहाबुद्दीन
बता दें कि तेजाब कांड में सजा काट रहे शहाबुद्दीन लंबे समय से जेल के अंदर थे. बिहार से उन्हें दिल्ली तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया था. वो पिछले 10 दिनों से बीमार थे, कोरोना टेस्ट होने पर उन्हें पॉजिटिव बताया गया था. जिसके बाद उनका इलाज भी हो रहा था. शनिवार को उनकी मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details