बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में गुरु गोबिंद सिंह की 357वीं जयंती की तैयारी पूरी, IG गरिमा मलिक ने लिया जायजा

Guru Gobind Singh Anniversary: पटना में 17 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह की 357वीं जयंती मनाने के लिए तैयार जोरों पर है. इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पटना पक्षेत्र के आईजी गरिमा सिंह मलिक द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 2:20 PM IST

पटना: सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की का जन्म पटना साहिब में हुआ था. तब से लेकर आज तक श्रद्धालु गुरू महाराज के प्रकाश पर्व पर बिहार की राजधानी पटना आते रहे हैं. ऐसे में इस बार प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरु महाराज का 357वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है, जिसको लेकर तैयारी जोरो पर चल रही है.

जिला प्रशासन की तैयारी पूरी: मिली जानकारी के अनुसार, प्रकाश पर्व को लेकर जिला प्रशासन एवं प्रबंधक कमेटी पूरी व्यवस्था कर रही है. वहीं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पटना पक्षेत्र के आईजी गरिमा सिह मलिक, सिटी एसपी संदीप सिंह, समेत कई पदाधिकारी पटना साहिब गुरुद्वारा तथा बाल लीला गुरु द्वारा पंडाल से लेकर सड़कों तक का निरीक्षण किया जा रहा है.

पटना में गुरु गोबिंद सिंह की 357वीं जयंती को लेकर तैयारी पूरी

श्रद्धालु को नहीं होगी कोई समस्या: वहीं, निरीक्षण के दौरान आईजी गरिमा सिंह मलिक ने कहा कि गुरु पर्व में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूरी व्यवस्था मुकम्मल कर ली गई है. बिहार के बाहर से आने वाले श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. हर साल की तरह इस साल भी गुरु महाराज के प्रकाश पर्व में श्रद्धालुओं की काफी भागीदारी होगी. इसके लिए प्रबंधक कमेटी जिला प्रशासन जगह-जगह पर राहत शिविर, खोया पाया केंद्र तथा अटूट लंगर की व्यवस्था किया है.

"हमने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है. डेप्लॉयमेंट का कार्य शुरू हो गया है. हम लगातार असमाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. इस बीच जो भी श्रद्धालु यहां आ रहे उन्हें पूर्ण सुरक्षा देने के लिेए हमारी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है." -गरिमा सिंह मलिक, पटना प्रक्षेत्र आईजी

इसे भी पढ़े- जम्मू: गुरु गोविंद सिंह के 357वें प्रकाश पर्व की तैयारियां जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details