पटनाःबिहार के मसौढ़ी मेंधनरूआ के बरनी के पास अतिक्रमण के खिलाफ पटना गया स्टेट हाईवे (Patna Gaya State Highway Jam) पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों (People Protest In Patna) ने सड़क जाम कर दिया. जिससे यातायात को पूरी बाधित हो गया. दरअसल ग्रामीण सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर सड़क पर उतरे थे. ये लोग अंचलाधिकारी, जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से अवैध कब्जा हटाने की काफी दिनों से मांग कर रहे हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ेंःभागलपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कई जगह हुई हिंसक झड़प
सार्वजनिक रास्ते को रोकाःबताया जाता है कि बरनी के पास किसी व्यक्ति के द्वारा सार्वजनिक रास्ते को रोक कर उसका निजी इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसको लेकर 3 गांव के लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. वहीं, बरसात के दिनों में पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है, जिसको लेकर गुस्साए लोग घंटो सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर, जमीन पर होगा यार्ड का विस्तार
अवैध कब्जा हटाने की मांगःदरअसल ये मामला 2019 से ही लंबित है. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी के अलावा मुख्यमंत्री को भी लोगों ने ज्ञापन देकर इस अवैध कब्जा को हटाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक यह मांग लंबित हैं. जिससे नाराज लोगों ने गुरुवार को पटना गया स्टेट हाईवे को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. लोगों का कहना है कि ये रास्ता सबका है, लेकिन इस पर एक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है.
आवेदन के बाद भी कार्रवाई नहींः ग्रामीणों की मानें तो स्थानीय निवासी रामाशीष पासवान ने अपने घर के पास में अवैध रूप से कब्जा करते हुए सार्वजनिक रास्ते को रोक दिया है. इसका प्लॉट नंबर 3140 और खाता संख्या 832 है. जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए जिलाधिकारी से भी गुहार लगाई गई. इसके बावजूद अभी तक यह मामला लंबित है, जिससे आने जाने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP