बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त टूटा ट्रैक्टर ट्राली का पिन, टकराने से बची मेमू ट्रेन - पटना-गया रेलखंड पर टला हादसा

पटना-गया रेलखंड के पोठही स्टेशन पर बने रेलवे क्रासिंग पर बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. जानकारी के मुताबिक अवैध रेलवे क्रॉसिंग को पार करते वक्त ट्रैक्टर ट्राली का पिन टूट गया था.

टला बड़ा हादसा
टला बड़ा हादसा

By

Published : Mar 9, 2021, 5:21 PM IST

पटना:पटना-गया रेलखंड के पोठही स्टेशन के पास एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. दरअसल पोठही स्टेशन के पास अवैध रूप से निर्मित रेलवे गुमटी को पार करते वक्त एक ट्रैक्टर का ट्राली का पिन अचानक से टूट गया. जिससे रेलवे क्रासिंग पर अफरा-तफरी मच गई. इससे पहले की आस-पास के लोग और ट्रैक्टर ड्राइवर कुछ समझ पाते ट्रैक पर ट्रेन के आने की खबर भी हो गई.

ये भी पढ़ें-खगड़िया: स्कूल की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH-31 किया जाम

टला बड़ा हादसा
ट्रेन की आने की खबर सुन ट्रेक्टर ड्राइवर के होश ही उड़ गए. किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से सरिया लदे ट्रैक्टर को बीच रेलवे ट्रैक से हटाया गया. हालांकि, इसी बीच ट्रैक पर ट्रेन भी पहुंच गई. लेकिन ट्रेन ड्राइवर की सूझ बूझ की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

हादसे की बनी रहती है आशंका
पूरे प्रकरण पर आस-पास के लोगों ने बताया कि यहां अक्सर इस तरह के हादसे के होने की आशंका बनी रहती है. आस-पास के लोगों ने कई बार इस बात की शिकायत रेल प्रशासन पटना को दी है. लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से कभी भी कोई पहल नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details