पटनाः ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स-2019( जीवन सुगमता सूचकांक) के अंतर्गत केंद्र सरकार पूरे देश में 117 स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित शहरों में लोगों से सर्वेक्षण के माध्यम से राय ले रही है. इसके मुताबिक शहर में स्वच्छता, सफाई, बिजली-पानी के साथ हाउस रेंट के अलावा कचरा प्रबंधन की स्थिति जानने में जुटी है. केंद्र सरकार हर साल जीवन सुगमता सूचकांक सर्वेक्षण करवाती है. इस साल पटना ने केंद्र सरकार की तरफ से मिले टारगेट को समय से पहले ही पूरा कर लिया है.
केंद्र सरकार की तरफ से मिले टारगेट को पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पूरा कर लिया है. पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि जीवन सुगमता सूचकांक सर्वेक्षण में पटना के लोगों ने बढ़ चढ़के हिस्सा लिया है. केंद्र सरकार की तरफ से लगभग 19 हजार लोगों पर सर्वेक्षण के लिए टारगेट रखा गया था. जबकि पटना के 25 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी सहभागीता दिखाई है. खास बात यह है कि टारगेट को तय समय सीमा के भीतर ही पूरा कर लिया गया है. इंद्रदीप चंद्रवंशी का कहना है कि इस बार रैंकिंग में पटना को बेहतर नंबर दी जाएगी.