बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधान परिषद की खाली 4 सीटों पर उपचुनाव नहीं, विस कोटे से 2 सीटों पर तैयारी - election officer

निर्वाचन आयोग ने बिहार में विधान परिषद की 6 रिक्त सीटों के विषय में जानकारी दे दी है. लेकिन दो सीटों पर ही उपचुनाव कराने की तैयारी शुरू की गयी है.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

By

Published : Dec 22, 2020, 10:00 AM IST

पटनाः बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे की 4 सीटों पर उपचुनाव की संभावना नहीं है. जबकि विधानसभा कोटे के 2 सीटों पर उपचुनाव होंगे जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. निर्वाचन आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग को बिहार विधान परिषद की 6 खाली सीटों की जानकारी दी है.

इन सीटों पर नहीं होगा उपचुनाव
विधान परिषद की 4 सीटों में सुनील कुमार सिंह की मृत्यु के कारण 22 जुलाई 2020 से रिक्त है. वहीं विधायक बन जाने के कारण मनोज यादव, दिलीप राय और रीतलाल यादव की सीटें 11 नवंबर 2020 को रिक्त हुई हैं. इन चारों रिक्त सीटों का कार्यकाल 16 जुलाई 2021 तक है. इन रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया 10 मई 2021 तक पूरी की जानी है. ऐसे में इन सीटों के लिए उपचुनाव होने की संभावना बहुत ही कम है.

इन सीटों पर होगा उपचुनाव
वहीं विधानसभा कोटे के 2 सीटें रिक्त हैं. इनमें एक सीट पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा की है. विनोद नारायण झा की सीट का कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक है. जबकि सुशील कुमार मोदी की सीट का कार्यकाल 6 मई 2024 तक है. ऐसे में इन दोनों सीटों पर उपचुनाव होना तय है.

आयोग के निर्देश पर होगा उपचुनाव
ऐसे में उपचुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आयोग के निर्देश के बाद विधान परिषद उपचुनाव चुनाव कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details