पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना: पिछले 6 अप्रैल को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पीएचईडी कैंपस में रहने वाले झुग्गियों में अचानक आग लग गई थी, जिसमें लगभग डेढ़ से 200 झुग्गी जलकर राख हो गए. कई मवेशी भी जल गए. आग लगने के दौरान घरों में रखे कई सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हुई. इसके कारण झुग्गी में रहने वाले लोगों को काफी नुकसान पहुंचा और लोगों का आशियाना उजड़ गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से पटना अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया.
पढ़ें- Patna Fire Case: जली झोपड़ियां की राख में ढूंढ रहे 'सपने', एक झटके में हुए 'बेघर'
शास्त्री नगर अग्निकांड पीड़ितों से मिले रविशंकर प्रसाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के शास्त्री नगर में अगलगी की बहुत ही दुखद घटना हुई है, जिसमें कई गरीब परिवारों को काफी क्षति हुई है. घटनास्थल पर पहुंचकर मैंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, काफी पीड़ा हुई. इस भयावह दृष्य को देखकर मन काफी दुखी हुआ है. केबी सहाय स्कूल में पीड़ित परिवारों के रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है और वो व्यवस्था चलते रहनी चाहिए. इनलोगों की दुनिया उजड़ गई है. हम सब मदद करेंगे ताकि जल्दी उनका जीवन खड़ा हो सके. जो घायल हैं उनके इलाज की व्यवस्था की गई है. रविशंकर प्रसाद के साथ दीघा विधायक संजीव चौरसिया भी पहुंचे थे.
"पीड़ित परिवारों में से कुछ को पैसे मिले हैं कुछ को नहीं मिले हैं. जिन्हें अभी तक पैसे नहीं मिले हैं, उन्हें मिलना चाहिए. सबसे जरूरी शौचालय है. उसकी व्यवस्था होनी चाहिए जो यहां नहीं है. हमने कलेक्टर से कहा है कि मौके पर मूविंग शौचालय तुरंत मंगवाएं और जो हैं उसे ठीक करें. मैंने कलेक्टर से कहा कि जो घर जले हैं उनका तेजी से पुनर्निर्माण होना चाहिए."-रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री