पटना : जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Water Resources Minister Sanjay Kumar Jha) बुधवार को जल संसाधन विभाग की पूरी टीम के साथ मसौढ़ी स्थित दरधा नदी पर बन रहे बेर्रा बराज (Masaudhi Berra Barrage) निर्माण स्थल पर पहुंचे और चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए 15 अगस्त तक सारी तैयारियां पूरी कर लेने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें :- बिहार में इस बार भी कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ के हैं हालात, किसान परेशान
15 अगस्त को होगा बेर्रा बराज का उद्घाटन : जल संसाधन विभाग की ओर से बनाए जा रहे दरधा नदी पर बेर्रा बराज अब बनकर तैयार हो चुका है. 15 अगस्त से इस योजना से किसानों को लाभ मिलने लगेगा. बताया जाता है कि 06.04. 2018 को बेर्रा बराज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. 2020 तक इसका काम खत्म कर लेना था, लेकिन करोना के बाद इसका काम बंद पड़ गया था. इस सिंचाई योजना से तकरीबन 3187 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. हजारों किसान इससे लाभान्वित होंगे.
बराज के पास होगा झंडोत्तोलन भी :जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बराज के पास झंडोत्तोलन भी होगा, साथ ही बराज से सिंचाई योजना की शुरुआत कर दी जाएगी. जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा के साथ अभियंता प्रमुख राज किशोर प्रसाद, चीफ इंजीनियर रंजन कुमार, मॉनिटरिंग की टीम के साथ सभी पदाधिकारी शामिल रहे.जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि 4 साल पहले इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन करोना काल के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ गई थी, लेकिन अब यह पूरी तरह बन कर तैयार है और 15 अगस्त के दिन इसी बरज के पास झंडोत्तोलन भी होगा और जय गान के साथ बराज से सिंचाई की शुरुआत हो जाएगी.
ये भी पढ़ें :- इंद्रदेव की बेरुखी से बिहार में त्राहिमाम, 22% रोपनी सरकार के लिए भी चिंता का सबब