बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना और महंगाई की दोहरी मार झेल रहे किसान, महंगी हुई खेती से हैं परेशान - बिहार में किसानों पर महंगाई का दोहरा वार

कोरोना (Corona Pandemic) के काल में बढ़ती महंगाई ने किसानों पर दोहरा वार किया है. किसानों का कहना है कि महंगाई के कारण इस बार उन्हें पहले से ज्यादा कीमत लगाकर खेती का काम करना पड़ रहा है.

patna
farmers

By

Published : Jun 22, 2021, 9:06 PM IST

पटनाः बिहार में इस साल मानसून(Monsoon In Bihar) के दस्तक के साथ ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश के साथ ही किसानों ने धान की खेती शुरू की लेकिन कोरोना (Corona) के कहर के साथ ही महंगाई ने किसानों पर दोहरा वारकिया है. यहीं कारण है कि इस बार किसान धान की फसल लगाने से पहले काफी सोच-विचार कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे पर पटना से सटे धनरूआ में किसानों से बातचीत की.

इसे भी पढ़ेःकैसे होगी रोपनी? लगातार बारिश से धान का बिचड़ा खराब, अन्नदाता परेशान

डीजल के दाम बढ़ने से जुताई हुई महंगी
कोरोना काल में महंगाई की मार झेलते हुए किसान धान उगाने के लिए बीज बोने के काम में लगे हुए हैं. किसान इस समय महंगे डीजल, खाद और बीज खरीदकर खेती करने को मजबूर हैं. महंगाई की मार झेल रहे किसानों की मानें तो इस बार आर्थिक तंगी से जूझते हुए उन्हें खेती करनी पड़ रही है.

पीड़ित किसान बताते हैं कि कभी ₹60 रुपये डीजल मिलता था और ₹700 रुपये में एक बीघे खेत की जुताई हो जाती थी. लेकिन इस बार डीजल 100 रुपये हो चुका है और ट्रैक्टर से खेत जुताई कराने में कम से कम 1400 रुपये लगते हैं.

देखें वीडियो

क्या कहते हैं किसान?
किसान राज किशोर प्रसाद बताते हैं कि किसानी का काम करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. नागेंद्र सिंह बताते हैं कि किसान तो शुरू से ही परेशान हैं. इस आपदा में दो दोगुनी परेशानी है. किसान के पास तो वन वे रास्ताहै, उसी पर उसे चलना है.

वहीं धनरूआ के बडीहा गांव के रहने वाले निशिकांत बताते हैं कि इस बार महंगाई बहुत बढ़ गयी है. पिछली बार खेत की जुताई 500 रुपये बीघा हो रही थी. लेकिन इस बार 1400 से 1500 रुपये में एक बीघे खेत की जुताई हो पा रही है. वे कहते हैं कि इस बार तो यूरिया खाद का दाम भी बढ़ा और वजन 50 किलोग्राम से घटकर 45 किलोग्राम हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details