पटनाःरविवार को पटना की मॉडल मोना राय की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. राजधानी पटना (Patna) में दुर्गा-पूजा के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था (Security System) के बीच बीते 12 अक्टूबर की रात राजीव नगर थाना इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने महिला मॉडल (Female Model) को गोली मार दी थी. इस घटना के बाद मॉडल गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. जिसे इलाज के लिये निजी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें:पटना में बेखौफ अपराधी, घर के बाहर मॉडल को बेटी के सामने मारी गोली
मॉडल की पहचान अनीता देवी (Model Anita Devi) उर्फ मोना रॉय के रूप में की गयी थी. इस घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के राम नगरी इलाके में 12 अक्टूबर की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने मॉडल को घर के पास ही गोली मार दी थी. गोली मोना रॉय की कमर में फंस गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.
मॉडल अनीता देवी के पति ने बताया था कि अनीता मंगलवार की रात इलाके के ही बगल में स्थित एक मंदिर गई थी. देर रात स्कूटी से वापस घर आई थी. साथ में उनकी 12 साल की बेटी भी थी. जब वह स्कूटी को अंदर कर रही थी, इसी दौरान घर के गेट के पास ही मौजूद बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ अनीता को दो गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी.