पटना:बिहार के पटना (Patna Crime News) मद्य निषेध की विशेष टीम ने शराब माफिया लोकनाथ रजक को (Liquor Mafia Loknath Arrested In Jharkhand) दबोच लिया है. गिरफ्तार शराब माफिया मूल रूप से झारखंड राज्य के हजारीबाग का रहने वाला है. वह बिहार के विभिन्न जिलों में ट्रकों के जरिये शराब की सप्लाई करता था. बिहार पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी हजारीबाग जिले के पद्मा थाना क्षेत्र से हुई है.
यह भी पढ़ें:छपरा शराब कांड: पंजाब और बलिया से लाई गई थी शराब की खेप, कई माफिया चढ़े पुलिस के हत्थे
ट्रकों के जरिये बड़े पैमाने पर शराब की सप्लाई:गिरफ्तार शराब माफिया लोकनाथ बिहार के अवैध शराब कारोबारियों के साथ मिलकर झारखंड राज्य से ट्रकों के जरिये बड़े पैमाने पर बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध शराब की सप्लाई करता था. राज्य के जमुई और गया जिले में इसके खिलाफ शराब तस्करी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. साथ ही उसके खिलाफ न्यायालय से भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. काफी दिनों से बिहार पुलिस और मद्य निषेध विभाग लोकनाथ की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी.
यह भी पढ़ें:असम से गिरफ्तार दोनों शराब माफिया के नाम पर चार बड़ी कंपनियां, दुबई में भी निवेश
गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफिया की गिरफ्तारी: इसी बीच पटना की मद्य निषेध विभाग टीम को शराब माफिया के संबंध में गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद पटना से मद्य निषेध विभाग की एक विशेष टीम ने छापा मारकर शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया. माना जा रही है कि इस गिरफ्तारी से बिहार राज्य में प्रतिबंधित शराब (Liquor Ban In Bihar) को अवैध ढंग से भेजने वाले शराब कारोबारियों आपूर्तिकर्ताओं पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा. फिलहाल शराब माफिया से पूछताछ चल रही है.