बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः भारी बारिश से इको पार्क में जलजमाव, 5 दिनों है बंद

अमूमन गुलजार रहने वाला इको पार्क बारिश की वजह से पिछले पांच दिनों से बंद है. पर्यावरण विभाग ने नोटिस जारी कर अगली सूचना तक पार्क को बंद रखने का निर्देश दिया है.

By

Published : Oct 2, 2019, 11:21 PM IST

पटना

पटना: पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से राजधानी पूरी तरह ठप पड़ी है. पूरे शहर में जलजमाव है. हालांकि बारिश रुकने के बाद पानी धीरे-धीरे उतर रहा है, लोकिन जनजीवन सामान्य होने में अभी भी वक्त लगेगा. राजधानी का प्रसिद्ध और प्रदेश का सबसे बड़ा पार्क राजधानी वाटिका भी बंद पड़ा है. इसे इको पार्क के नाम से भी जाना जाता है.

इको पार्क (फाइल फोटो)

इको पार्क में जलजमाव
अमूमन गुलजार रहने वाला इको पार्क बारिश की वजह से पिछले पांच दिनों से बंद है. पर्यावरण विभाग ने नोटिस जारी कर अगली सूचना तक पार्क को बंद रखने का निर्देश दिया है. यहां काम करने वाले कर्मी ने बताया कि पार्क परिसर में भारी जलजमाव है. जिसके कारण अगले आदेश तक इसे बंद रखने का आदेश दिया गया है. हालांकि पंप की मदद से लगातार पानी बाहर निकाला जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

हर दिन हजारों की संख्या में आते थे लोग
पार्क के बाहर आइसक्रीम बेचने वाले ने कहा कि यहां रोजाना लगभग दो हजार की बिक्री हो जाती थी. लेकिन पार्क बंद होने की वजह 5 दिनों से हमारा व्यवसाय ठप पड़ा है. गौरतलब है कि इको पार्क में हर दिन हजारों की संख्या में राजधानी वासी घूमने आते थे. शहर के लोग यहां मॉर्निंग वॉक करने भी आते थे. राजधानी वाटिका या इको पार्क सचिवालय के पीछे स्थित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details