पटना: एम्स के पास सविता मेडिकल हाल में ड्रग्स विभाग की टीम ने छापेमारी की. कोविड-19 में इस्तेमाल होने वाले वैक्सीन 4800 की जगह 6000 में ब्लैक करते दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है. इन दोनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया है.
पटना: ड्रग्स विभाग ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, 2 व्यक्ति गिरफ्तार - पटना न्यूज
ड्रग्स विभाग के पास एक शिकायत आई थी कि एम्स के सविता मेडिकल हाल में कम कीमत की कोविड-19 की दवा को अधिक दामों पर बेचा जा रहा है.
ड्रग्स विभाग की छापेमारी
पटना ड्रग्स विभाग ने दीपू और चंदन को कम कीमत वाले दवा को अधिक दाम में ब्लैक करने के आरोप में पकड़ा है. वही ड्रग्स विभाग के पास एक शिकायत आई थी कि एम्स के सविता मेडीकल हाल में कम कीमत की कोविड-19 की दवा को अधिक दामों बेचा जा रहा है. जिसके बाद एक तीन सदस्यीय टीम गठित कर छापेमारी करते दवाखाना के संचालक सहित दो लोगों को पकड़ा है.
पुलिस के हवाले किया
बताया जा रहा है कि पक्का बिल नही देने और दवा को अधिक दाम में बेचने को लेकर ड्रग्स की टीम ने कानूनी कार्रवाई की है. वही फुलवरिशरीफ थाना को दीपू और चंदन को गिरफ्तार कर हवाले कर दिया है. दोनों लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है.