पटना: पटना डीएम नेपुनपुन अंचल के सीओ और राजस्व कर्मचारी पर कड़ा एक्शन लिया है. पुनपुन के स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि ये दोनों लोग अपने काम के प्रति लापरवाही बरतते हैं. इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम खुद कुछ पदाधिकारियों के साथ मिलकर पुनपुन अंचल कार्यालय पहुंचे. जहां एक लोक शिकायत निवारण के तहत मामले की सुनवाई नहीं की गई थी. जिसके अपीलकर्ता ने शिकायत की थी. जहां सीओ पर पांच हजार रूपए का जुर्माना और राजस्व कर्मचारी अमित कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया गया था. वहीं कर्मचारी के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- आज लगेगा नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM
पुनपुन अंचल में डीएम की कार्रवाई:यह मामला पुनपुन का है. जहांलोक शिकायत निवारण में सिथिलता बरतने के लिए पुनपुन अंचल के एक राजस्व कर्मचारी अमित और अंचलाधिकारी पर कार्रवाई की गई है. मामला यह है कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत द्वितीय अपील में सुनवाई की गई. जिसमें अपील करने वाले रजनीश कुमार के अनुसार अंचलाधिकारी पुनपुन ने गलत तरीके से दाखिल खारिज वाद को अस्वीकृत कर दिया था. इसी संबंध में अपील दाखिल की गई थी.
परिवादी ने सुनवाई में बताया कि हल्का कर्मचारी अमित कुमार सिन्हा द्वारा मनमाने तरीके से आर्थिक लाभ के लिए दस हजार रूपए रिश्वत की मांग की गई थी. जिसके बाद परिवादी ने साक्ष्य स्वरुप दाखिल खारिज वाली प्रति को दिनांक 08.02.22 को अस्वीकृत करने की अनुशंसा की गई थी. इसके बाद समान खेसरा का अवैध ढंग से दस हजार रूपए लेकर पुनः आवेदन दिलाया. तब जाकर जमाबंदी कायम कर दाखिल खारिज को स्वीकृत कर दिया गया.