पटना(बिहटा): बिहार में धान खरीद की तिथि में बढ़ोतरी किये जाने के बाद सरकार के फैसले को कड़ाई से पालन कराने के लिए डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जिले के बिहटा स्थित सीएमआर गोदाम का जायजा लिया. बिहटा के राघोपुर बाजार समिति स्थित राज्य सरकार का सीएमआर (कस्टम मिलिंग राइस) गोदाम में सबसे पहले उन्होंने चावल के गुणवत्ता को देखा. जहां चावल में नमी सही पाई गई, निर्धारित नमी को सही पाते हुए गोदाम प्रबंधकों से तेजी से चावल लेने का निर्देश दिया.
बिहटा में 6 सरकारी गोदाम
डीएम ने बिहटा स्थित सभी गोदामों की क्षमता और उसमें भंडारण के बारे में जानकारी ली. गोदाम प्रबंधक ने उन्हें बताया कि बिहटा सीएमआर गोदाम में पैक्स से टैग हुए राइस मिलरों ने एसएफसी को अब तक 16 हजार मीट्रिक टन चावल की खरीदारी कर ली है. फिलहाल बिहटा के कुल 6 सरकारी गोदाम भर गए है.