बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: धान अधिप्राप्ति का जायजा लेने बिहटा पहुंचे DM - बिहार में धान अधिप्राप्ति

डीएम ने कहा कि पटना में कुल दो लाख 70 हजार मीट्रिक टन धान अधिप्रप्ति का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें से एक लाख 60 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है.

patna
patna

By

Published : Jan 29, 2021, 8:46 PM IST

पटना(बिहटा): बिहार में धान खरीद की तिथि में बढ़ोतरी किये जाने के बाद सरकार के फैसले को कड़ाई से पालन कराने के लिए डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जिले के बिहटा स्थित सीएमआर गोदाम का जायजा लिया. बिहटा के राघोपुर बाजार समिति स्थित राज्य सरकार का सीएमआर (कस्टम मिलिंग राइस) गोदाम में सबसे पहले उन्होंने चावल के गुणवत्ता को देखा. जहां चावल में नमी सही पाई गई, निर्धारित नमी को सही पाते हुए गोदाम प्रबंधकों से तेजी से चावल लेने का निर्देश दिया.

बिहटा में 6 सरकारी गोदाम
डीएम ने बिहटा स्थित सभी गोदामों की क्षमता और उसमें भंडारण के बारे में जानकारी ली. गोदाम प्रबंधक ने उन्हें बताया कि बिहटा सीएमआर गोदाम में पैक्स से टैग हुए राइस मिलरों ने एसएफसी को अब तक 16 हजार मीट्रिक टन चावल की खरीदारी कर ली है. फिलहाल बिहटा के कुल 6 सरकारी गोदाम भर गए है.

ये भी पढ़ेंःबिहार सरकार का बड़ा फैसला- 8 फरवरी से छठी कक्षा से शुरू हो जाएगी पढ़ाई, सभी शिक्षकों को स्कूल जाना अनिवार्य

'पटना में कुल दो लाख 70 हजार मीट्रिक टन धान अधिप्रप्ति का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से एक लाख 60 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. धरातल पर खरीद का जायजा लेने के लिए निकला हूं. यहां धान खरीद की प्रक्रिया ठीक चल रही है. बिहटा में 6 सरकारी गोदाम हैं.' - चंद्रशेखर सिंह, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details