बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विजय दिवस के मौके पर पटना के DM ने अमर जवानों को दी श्रद्धांजलि

आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) है. इस मौके पर पटना डीएम (DM Patna) ने कारगिल चौक पर अमर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर सेना के अधिकारियों ने अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.

पटना डीएम ने दी अमर जवानों को श्रद्धांजलि
पटना डीएम ने दी अमर जवानों को श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 26, 2021, 12:55 PM IST

पटना:कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के मौके पर पटना के कारगिल चौक पर पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर (Patna DM Dr. Chandrashekhar) ने अमर जवानों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया. इस दौरान पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे. सेना के अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर अमर जवानों को नमन किया.

ये भी पढ़ें:कारगिल दिवस पर शहीद विष्णु राय को देश कर रहा याद, ETV भारत भी करता है नमन

पटना के कारगिल चौक पर हर वर्ष विजय दिवस मनाया जाता है. विजय दिवस कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय लोग भी पहुंचते हैं. इसी कड़ी में आज कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास के लोग भी जुटे. जहां लोगों ने नम आंखों से अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी.

गौरतलब है कि 14 अगस्त 1947 को अस्तित्व में आए पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ भारत की अब तक 4 बार जंग हो चुकी है. जिसमें पहला 1947 का भारत-पाक युद्ध, जिसे प्रथम कश्मीर युद्ध भी कहा जाता है. दूसरा युद्ध 1965 और तीसरा युद्ध 1971 में हो चुका है. जिसमें पूरी दुनिया ने भारत के शौर्य को देखा. इस युद्ध में पाकिस्तान के दो हिस्से हुए और एक हिस्सा बांग्लादेश बना. जबकि चौथा और अंतिम युद्ध कारगिल का था.

ये भी पढ़ें:Patna News: कारगिल शहीद विष्णु राय के परिवार से किए सरकारी वादे निकले हवा हवाई

इस युद्ध में धोखे से कारगिल की चोटियों पर नापाक नजर रखने वाले पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी. भारतीय सेना के जवानों ने दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए उस पर जीत हासिल की थी लेकिन इस युद्ध में भारतीय सेना के कई वीर सपूत शहीद हो गए. पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस जीत के उपलक्ष्य में हर साल विजय दिवस मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details