बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर पटना डीएम का आदेश, शाम 7 बजे के बाद दुकानों को सख्ती से करायें बंद - कोरोना को लेकर पटना डीएम का आदेश

पटना डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को भी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील होकर शाम 7:00 बजे तक दुकानों को बंद कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

5
5

By

Published : Apr 14, 2021, 7:46 PM IST

पटना: राजधानी समेत पटना जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार शाम 7:00 बजे तक दुकानों को बंद कराने का सख्त निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर करनी है यात्रा तो पहले पढ़ें ये खबर

दो दुकानों को किया गय सील
जिले के सभी अनुमंडलीय क्षेत्र में 7:00 बजे तक दुकाने बंद की जा रही है. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर नितिन कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान दो दुकानें 7:00 बजे के बाद भी खुले पाए थे. जिसके बाद दोनों दुकानों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है. राजीव नगर थाना अंतर्गत आशियाना दीघा रोड स्थित 9 to 9 सुपर मार्केट और बुद्धा स्मृति पार्क के सामने गुरुद्वारा गली स्थित न्यू एरा इलेक्ट्रिकल्स को तीन दिनों के लिए सील किया गया है.

दुकान को किया गया सील

इसे भी पढ़ें:NMCH की चौखट पर दम तोड़ रहे कोरोना मरीज, नहीं मिल रहा ऑक्सीजन, चढ़ाया जा रहा मिनरल वाटर

सख्ती से आदेश पालन कराने का निर्देश
पटना जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को भी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील होकर संध्या 7:00 बजे तक दुकानों को बंद कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बता दें कि बढ़ते हुए संक्रमण के मामलों को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एहतियातन शाम 7:00 बजे तक सभी दुकानें बंद करने के आदेश जारी किए थे. बावजूद इसके कई इलाकों के कई दुकानदार देर रात तक दुकानें खुली रखते थे. ऐसे दुकानदारों पर ही नकेल कसने के लिए पटना जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details