बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव को देखते हुए DM का आदेश- 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल - जलजमाव को देखते हुए DM का आदेश

पिछले पांच दिनों की भीषण बारिश ने पूरे पटना को डूबा दिया है. हर तरफ पानी ही पानी जमा है. जलजमाव के कारण लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है. जिसको मद्देनजर रखते हुए पटना डीएम ने सभी स्कूलों को 5 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया है.

डीएम कुमार रवि

By

Published : Oct 4, 2019, 10:59 PM IST

पटना: बिहार में लगातार बारिश से हुए जलजमाव को देखते हुए डीएम कुमार रवि ने आदेश जारी किया है. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने अगले 5 अक्टूबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. डीएम के मुताबिक बारिश के पानी से पूरा पटना डूबा है. इसीलिए छात्रों की सहूलियत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

दरअसल, पिछले पांच दिनों की भीषण बारिश ने पूरे पटना को डूबा दिया. हर तरफ पानी ही पानी जमा है. जलजमाव के कारण लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है. जिसके मद्देनजर पटना डीएम ने सभी स्कूलों को 5 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया है.

जलजमाव से अबतक 72 से अधिक मौत
बता दें कि बिहार में विगत दिनों आई भीषण बारिश ने लोगों की जिन्दगी तबाह कर दी. इसमें कई लोगों के घर बर्बाद हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक बारिश और जलजमाव से 72 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, प्रशासन और नगर निगम की तरफ से जलजमाव को हटाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details