पटनाःबंगाल की खाड़ी से उत्पन्न चक्रवाती तूफान का प्रभाव पटना में भी 26 मई से 30 मई तक पड़ने की संभावना है. तूफान के कारण भारी बारिश, तेज हवा, वज्रपात, पेड़ों का टूटने, जलजमाव एवं विद्युत आपूर्ति बाधित होने की संभावना है. ऐसे में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखते हुए आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही सभी संबंधित विभागों को चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखते हुए अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. डीएम ने चक्रवाती तूफान के दौरान अस्पतालों में बिजली और ऑक्सीजन सप्लाई को 24 ×7 सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया है.
इसे भी पढ़ेंः
अस्पतालों में 24 ×7 बिजली आपूर्ती सुनिश्चत कराने का निर्देश
पटना जिला अंतर्गत सभी सरकारी अस्पताल यथा एम्स, आईजीआईएमएस, पीएमसीएच एनएमसीएच ईएसआईसी बिहटा इत्यादि के अधीक्षक को निर्देश दिया है कि उक्त अवधि में यदि विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो विद्युत आपूर्ति रिस्टोर होने तक वैकल्पिक जेनरेटर की व्यवस्था रखें, ताकी मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े. डीएम ने सभी अस्पतालों के प्रभारी पदाधिकारियों और सिविल सर्जन से आदेश के अनुपालन कराने को कहा है.
इसके अतिरिक्त पटना जिला अंतर्गत सभी निजी अस्पताल एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भी समरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश डीएम ने दिया है. सभी अस्पतालों के अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वे विशेष टीम का गठन कर तूफान के दौरान 24 ×7 बिजली की आपूर्ती सुनिश्चत करें.