पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के द्वितीय चरण में आगामी 3 नवंबर को पटना में मतदान होना है. दूसरे चरण में कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पटना डीएम कुमार रवि के नेतृत्व में ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा भी मौजूद रहे.
पटना: दूसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज, DM कुमार रवि ने की बैठक - बिहार महासमर 2020
दूसरे चरण में तीन नवंबर को मतदान को लेकर पटना में डीएम कुमार रवि ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने दिशा निर्देश दिए.
मौके पर डीएम कुमार रवि ने अधिकारियों को कोविड मानक और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही केंद्रीय अर्धसैनिक पुलिस बल के अधिकारियों से उनकी समस्या और सुझाव के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. साथ ही बैठक में मौजूद अधिकारियों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर पर संपन्न होने वाले कार्य, मतदान केंद्र पर पहुंचने और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने संबंधी तथ्यों से अवगत कराया गया.
चुनाव को लेकर विशेष कंपनियों की तैनाती
गौरतलब हो कि पटना जिला अंतर्गत द्वितीय चरण के मतदान में केंद्रीय अर्धसैनिक पुलिस बल की 125 कंपनी आई है. जिनका उपयोग शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए किया जाना है. उन्हें ब्रीफिंग के दौरान ठहराव स्थल से संबंधित विधानसभा के डिस्पैच सेंटर तक पहुंचने और उस विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के बारे में अवगत कराया गया.