बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 अक्टूबर को पटना में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी, DM का निर्देश जारी

अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी को लेकर डीएम का निर्देश (DM instruction regarding parent teacher seminar) आ गया है. जरूरी बातों के अलावे यह भी कहा गया है कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. अतः अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के आयोजन में इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.

अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी को लेकर डीएम का निर्देश
अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी को लेकर डीएम का निर्देश

By

Published : Oct 19, 2022, 7:14 AM IST

पटना:आगामी 20 अक्टूबर को शिक्षा विभाग की ओर से पटना में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी (Parent Teacher Seminar in Patna) का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय अवर निरीक्षक 20 अक्टूबर के पहले अपने क्षेत्र में आने वाले सभी प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ बैठक आयोजित कर इस बैठक में आयोजन के संबंध में जानकारी देंगे.

ये भी पढ़ें: कैमूर के सरकारी स्कूल का हाल: कुर्सी पर बैठे खर्राटे ले रहे मास्टर साहब, देखें VIDEO

अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी को लेकर डीएम का निर्देश:अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के पूर्व प्रधान अध्यापकों के द्वारा विद्यालय भवन एवं परिसर की सामान्य साफ-सफाई आवश्यक रूप से करा लेने का निर्देश दिया गया है, साथ ही यह भी कहा गया है कि विद्यालय के सभी संसाधनों को सुव्यवस्थित कर लिया जाए. डीएम की तरफ से जारी निर्देश में प्रधानाध्यापक के द्वारा प्रत्येक छात्र छात्राओं के अभिभावकों को एक पन्ने का हस्तलिखित आमंत्रण प्रेषित किया जाएगा. इस आमंत्रण पत्र को बनाने में शिक्षक तथा सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों की मदद ली जाएगी. आमंत्रण पत्र पर विद्यार्थी का नाम एवं अभिभावक माता, पिता का नाम अंकित किया जाएगा. यदि संभव हो तो शिक्षक छात्र छात्राओं के घर जाकर उनके अभिभावकों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. अन्य जारी दिशा निर्देश में 20 अक्टूबर के पूर्व सभी छात्र छात्राओं के बीच अभ्यास पुस्तिका और स्कूल की ओर से चिल्ड्रेन किट का उपयोग सुनिश्चित कराया जाएगा.

निर्देश में यह भी कहा गया है कि बैठक के लिए बेंच, डेस्क, दरी, सफेदा आदि की व्यवस्था आवश्यकता अनुसार होनी चाहिए. 20 अक्टूबर के दिन विद्यालय के सभी कक्षाओं में विद्यालयों को पूर्व में प्रदान की गई स्कूल किट तथा चिल्ड्रन किट को रखा जाएगा. जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं का शिक्षण किया जाएगा. विद्यालय में प्रदान की गई पुस्तकालय पुस्तकों को छात्र-छात्राओं के उपयोग के लिए रखा जाएगा. आईईसी सामग्री से विद्यालय को सजाना एवं निपुण अभियान गीत, चहक गीत लाउडस्पीकर के माध्यम से सुनाया जाएगा. मीटिंग के पूर्व चौक गतिविधियों की तैयारी भी सुनिश्चित की जाएगी.

मीटिंग में कई गतिविधियां अभिभावकों के साथ संचालित की जाएंगी. इनमें चहक गतिविधियों का प्रदर्शन होगा. इसके अलावा प्रधानाध्यापक शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में निपुण अभियान अंतर्गत कक्षा एक के लक्ष्यों के बारे में बातचीत करेंगे. साथ ही छात्र छात्राओं से विद्यालय में हो रही गतिविधियों के बारे में भी बातचीत करेंगे. विद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध किताबों के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी. अभिभावकों को विद्यालय का भ्रमण करवाया जाएगा और उसके बाद अभिभावकों का विचार भी लिया जाएगा. इसके अलावा अभ्यास पुस्तिका पर छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों को दिखाया जाएगा और छात्र-छत्राओं को विद्यालय में किए गए गतिविधियों को घर पर पुनः कराने के लिए अभिभावकों से आग्रह किया जाएगा. निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. अतः अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के आयोजन में इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details