पटना:एनटीपीसी की कसहा दियारा इकाई स्टेज टू की ग्रामीण बाधा दूर करने के उद्देश्य से आज पटना और बेगूसराय डीएम ने सार्थक प्रयास किए. पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद और बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कसहा दियारा स्टेज टू की हर बाधा दूर करने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ेंः पटना : DM चंद्रशेखर सिंह ने किया फुलवारीशरीफ जेल का औचक निरीक्षण
पटना डीएम के अनुसार विरोध कर रहे किसानों की उचित समस्या का निदान करते हुए आगामी फसल बुआई पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही एनटीपीसी स्टेज टू का निर्माण कार्य अब शीध्र ही शुरु होगा. उल्लेखनीय है कि कसहा दियारा एनटीपीसी स्टेज टू के निर्माण कार्य को लेकर किसानों के हंगामा के बाद यह प्रोजेक्ट अधर में लटक गया है.
इसी समस्या का हल निकालने के लिए पटना और बेगूसराय के डीएम ने जोरदार कसरत की और निर्माण कार्य शुरू करने पर मुहर लग गयी है. इस दौरान पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्र, बाढ़ के एसडीएम सुमित कुमार और बाढ़ एसपी अमरीश राहुल सहित कई अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे.